मेरठ कोरोना महामारी के नियंत्रण के संदर्भ में प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं। मेरठ सहित प्रदेश के 15 जिलों में हॉटस्पॉट को सील किया गया है। मेरठ में 12 हॉटस्पॉट को सील किया गया है। आज आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ सील किए गए सेक्टर 13, शास्त्री नगर व अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सील किए गए क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति बाहर ना निकले साथ ही लॉक डाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचने का उपाय स्व अनुशासन व सोशल डिस्पेंसिंग है। उन्होंने कहा कि बचाव ही बेहतर उपचार है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन हॉटस्पॉट्स को सील किया गया है वहां निवास करे लोगों को दैनिक उपयोग की चीजों की कमी ना हो यह सुनिश्चित किया जाए तथा वहां शत-प्रतिशत होम डिलीवरी कराई जाए।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के फलस्वरुप कोरोना के नियंत्रण में सहायक सिद्ध हुए हैं। इसके बाद आयुक्त अन्य जनपदों के निरीक्षण के लिए प्रस्थान किया।
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि मेरठ में 12 हॉटस्पॉट को सील किया गया है। उन्होंने बताया कि 12 हॉटस्पॉटो में सेक्टर 13 शास्त्री नगर थाना नौचंदी, मकान नंबर 287 सराय बहलीम सोहराब गेट कोतवाली, मोहल्ला हुमायूंनगर हकीमुद्दीन मस्जिद से जमुना नगर रोड थाना खरखौदा, 253 हरनाम दास रोड थाना सिविल लाइन, बी-65 सूर्य नगर थाना सिविल लाइन, मदीना मस्जिद आजाद नगर कॉलोनी थाना सरधना, ग्राम महलका तहसील मवाना थाना फलावदा, अराफात वाली मस्जिद मोहल्ला कल्याण सिंह मवाना थाना मवाना, छप्पर वाली मस्जिद मोहल्ला मुन्नालाल मवाना थाना मवाना, ए एस डिग्री कॉलेज मोहल्ला बड़ा महादेव थाना मवाना, कस्बा खिवाई तहसील सरधना थाना सरूरपुर व पचपेड़ा भावनपुर है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराया जाएगा तथा सील किए गए क्षेत्रों से कोई बाहर ना निकले इसको सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।