मीरापुरः कस्बे में जनधन खातों में पैसे निकालने के लिए बैंक में महिलाओं की लंबी कतारें लगी हैं। भीड़ के आगे व्यवस्था बनाने में बैंककर्मी विफल हो रहे हैं।
केन्द्र सरकार द्वारा जनधन खातो व गरीब मजदूरो की खातो में साहयोग राशि भेजा रही है जिस कारण कस्बे के बैंको में लोगो की लम्बी लाइने लगी है। अधिकतर महिलायें होने के कारण बैंककर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना चुनौती बन गया है। इस तरह की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है। लॉक डाउन के चलते सरकार द्वारा जन धन योजना वृद्धा पेंशन योजना आदि की धनराशि बैंक खातों में भेजी गई है इस धनराशि को निकालने के लिए सभी बैंक शाखाओं व ग्राहक सेवा केंद्र केंद्रों पर महिलाओं की लंबी लंबी लाइने दिन भर लगी रहती है। कोरोना वायरस से बचने के लिए बैंक कर्मियों की ओर से सोशल डिस्टेंस को लेकर पूरी व्यवस्था की गई थी लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को ताक पर रख दिया। महिलाओं की भीड नियम को ताक पर रखकर बैंक के अंदर जाने के लिए एक दूसरे से नोकझोंक कर रही हैं। भीड के अनियमितता किये जाने के कारण बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा बैंक में भीड को सोशल डिस्टेंस व पालन करने कलिये कहा।