लॉकडाउन में कर्तव्य निष्ठा से कार्य कर रहे अधिकारी: नय्यर आलम

फलावदा-बुधवार को पूर्व चेयरमैन नय्यर आलम कुरैशी के नेतृत्व में नगर के मौहल्ला कुरेशियान में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पुलिस अधिकारी व नगर पंचायत कार्यालय पर तैनात सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा की गई। चेयरमैन नय्यर आलम कुरैशी ने कहा कि वर्तमान स्थिति में पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के भय में जीवन व्यतीत कर रही है। समाज के हर व्यक्ति को अपने परिवार के साथ घर में रहने की अपील की जा रही है। साथ ही साथ निरंतर सफाई व्यवस्था हाथ साबुन से धोना, बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करना आदि सावधानिया बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पुलिसकर्मी व नगर पंचायत कर्मचारियों ने कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य कर रहे है। उक्त अधिकारियों का कार्य सराहनीय है। ऐसे अधिकारियों का समय-समय पर जनता को सम्मान करना चाहिए। नगर के पुराने बस स्टैंड से लेकर मौहल्ला कुरैशियान में फूल माला व पुष्प वर्षा कर के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना पर तैनात डॉ भास्कर, दरोगा प्रदीप यादव, सफाई नायक नत्थू सिंह का फूल मालाओं से पूर्व चेयरमैन नय्यर आलम ने स्वागत किया। इस मौके पर फिरोज आलम कुरैशी, सरदार आलम, नईम अनवर कुरैशी, जावेद, शहर काजी मौलाना सलमान, शाह आलम, जमाल कुरैशी, जमशेद आलम, आसिफ आलम कुरैशी  आदि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करते हुए अधिकारियों का पुष्प वर्षा कर आभार व्यक्त किया।