मवाना में अवैध मीट कटान रोकने गई पुलिस टीम पर हमला

मवाना। । अवैध मीट कटान और घर पर बिक्री करने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। एक युवक ने छत पर चढ़कर पुलिस पर तमंचे से फायर झांेक दिया। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। कुछ युवकों ने भीड़ को पथराव करने के लिए उकसाया, लेकिन भीड़ उनके कहने में नहीं आई। पुलिस ने तीन युवकों को मौके से दबोच लिया और अन्य की गिरफ्तारी को ताबड़तोड़ दबिश दी। पुलिस ने सात लोगों को नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 
बुधवार को 112 पर सूचना मिली कि मस्जिद कुरैशियान के पास एक मकान में भैंस के मीट का कटान व उसकी बिक्री अवैध रूप से की जा रही है। एसआई दिनेश कुमार कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे तो सूचना सही मिली। पुलिस ने मौके से 20 किलो मीट व काटने के औजार आदि बरामद कर लिए। पुलिस अभी बाहर ही निकली थी कि छत पर चढ़कर जुनैद पुत्र आजाद ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिसकर्मी गोली से बाल-बाल बच गए। गोली की आवाज सुनकर लोग अपने घरांे से बाहर निकल आए तो कुछ युवकों ने भीड़ को पुलिस पर पथराव करने के लिए उकसाया। हालांकि भीड़ ने युवकांे की बात नहीं मानी। सूचना पर इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शाहनजर पुत्र सुलेमान कुरैशी, निवासी राजोवाला बाग, फरमान पुत्र सत्तार व नौशाद पुत्र कल्लू निवासीगण तेलियों वाला कुआं को मौके से दबोच लिया। जबकि अन्य को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी। उसके बाद सीओ यूएन मिश्रा ने हस्तिनापुर, बहसूमा व मवाना पुलिस के साथ फिर से दबिशें दीं, लेकिन आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में पकड़े गए तीनों युवकों के अलावा दानिश पुत्र यूसुफ, जुनैद पुत्र आजाद, सरताज पुत्र कल्लू, आजाद पुत्र कल्लू व कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर मवाना राजेंद्र त्यागी ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।