नगर पंचायत मीरापुर द्वारा सड़क निर्माण के लिए लाए गए रोड़ी, डस्ट को चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो रेहडा चालकों हिरासत में लिया

नगर पंचायत मीरापुर द्वारा सड़क निर्माण के लिए लाए गए रोड़ी, डस्ट को चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो रेहडा चालकों हिरासत में लिया है।
बताया गया कि नगर पंचायत मीरापुर द्वारा मोहल्ला मुर्श्तक में सड़क निर्माण कार्य के लिए रोड़ी डस्ट मंगाई गई थी। लॉक डाउन के चलते नगर पंचायत का निर्माण कार्य बन्द पडा है। इसका फायदा उठाकर सड़क पर पड़ी रोड़ी डस्ट को देर  रात्रि से ही दो रेडा चालक रेडो में भरकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। सुबह होते ही मोहल्ले के कुछ युवकों ने इस पर आपत्ति जताई तथा पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहंुची तथा रेहडा चालकों को थाने ले आई।  रेड़ा चालकों ने बताया कि वह मंडी में सब्जी पहुंचाने का काम करते हैं। मोहल्ला मुस्तर्क के ही आसिफ, साजिद पुत्रगण वली ने उन्हें मजदूरी पर रोड़ी डस्ट घर पर लाने के लिए बोला था। जिस कारण दोनो रेहडा चालक रोडी डस्ट उठाकर उसके घर पहंुचा रहे थे। समाचार लिखे जाने तक दोनो रेहडा चालक थाने में थे तथा उन्हे छुडाने के लिये कुछ नेतागण थाने में मौजूद थे।